फतहनगर। गणगौर महोत्सव पर गुरूवार को नगर में गणगौर की सवारी का आयोजन किया जाएगा।
गणगौर महोत्सव कमेटी के अनुसार गुरूवार सायंकाल 7 बजे द्वारिकाधीश मंदिर से गणगौर सवारी का जुलूस निकाला जाएगा। आयोजन को भव्य रूप प्रदान करने के लिए आयोजन कमेटी के लोग जुटे हुए हैं। इधर बुधवार को युवतियां बगीचे में पहुंची तथा सिर पर सेवरा लिए गीत गाती नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरी। सैवरा के दौरान इन युवतियों ने बगीचों में फोटो सेशन भी किए तथा अपना उल्लास प्रकट किया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>गणगौर महोत्सव पर निकलेगी सवारी,सेवरा लिए युवतियों के दलों ने बिखेरी महोत्सव की छटा
फतहनगर - सनवाड