उदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान, ओंगना के ओपन शेल्टर होम में ध्वजारोहण थानाधिकारी रामनारायण,पुलिस थाना,ओंगना द्वारा किया गया। सरपंच सवीता देवी ने माता सरस्वती को माल्यार्पण किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया को संदेश भी भेजा। थानाधिकारी द्वारा बालको को बुंदी की मिठाई वितरित की गई। वे नन्हे बीटी कॉटन के निराश्रित बालको का कड़ाके की सर्दी में भी देशभक्ति का जोश एवं पुलिस सेवा में जाने के जज्बे को देख खुश हुए। उन्होंने संस्थान के कार्य की सराहना करते हुए बताया कि वे इस संस्थान का हरसम्भव सहयोग करेंगे। होम के बालको द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।