फतहनगर। गणेशोत्सव कोरोना के चलते खासा प्रभावित हुआ है। नगर में गणेशोत्सव को लेकर कहीं भी उत्साह का वातावरण नहीं है। लोग घरों में ही गणेश पूजन कर रहे हैं। यहां के विनायक नगर स्थित गणेशजी के दरबार में प्रति वर्ष जलसे के साथ अभिमंत्रित प्रतिमाएं लायी जाती रही है लेकिन इस बार प्रतिमाएं तो लायी जा रही है लेकिन जलसा नहीं हो पाया। इस जलसे का सारा खर्च वर्षों से उठाने वाले भामाशाह गणपतलाल स्वर्णकार का परिवार भी इस बार कोरोना की चपेट में है। ऐसे में मंदिर के पुजारी समेत कुछ लोग कुंभलगढ़ पहुंचे तथा वहां विधि विधान से पूजन इत्यादि कर फतहनगर पहुंचे हैं।
फतहनगर - सनवाड