फतहनगर। यहां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे छह दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण शिविर में संभागियों को गतिविधि के माध्यम से रोचकतापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
दक्ष प्रशिक्षक जगदीश पालीचाल,रामरतन कोठारी,शंकरलाल जाट एवं योगेश जैन ने बालकों में दक्षताएं बढ़ाने के लिए पुस्तकालय का उपयोग,बुनियादी संख्या ज्ञान के प्रमुख घटक एवं संख्या पूर्व अवधारणा को समझाया। शिक्षकों को शिक्षण से जोड़ने के लिए गतिविधियों का आयोजन भी किया तथा बताया कि नन्हें बच्चों को गतिविधि के माध्यम से भली भांति शिक्षण से जोड़ा जा सकता है। शिविर के दौरान राजस्थान शिक्षक संघ मावली अध्यक्ष शेखर चौधरी,शैलेष कोठारी,सुधीर शर्मा आदि ने भी पहुंच कर शिक्षकों को गुरू पूर्णिमा की बधाई देते हुए शिक्षक समस्याओं से रूबरू हुए। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चौधरी ने भी शिविर का अवलोकन किया।
फतहनगर - सनवाड