https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। सोमवार को क्षेत्र में सरपंच एवं वार्ड पंचों के चुनाव को नामांकन दाखिले का काम चला। नामांकन दाखिले के लिए ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। चंगेड़ी में नामांकन दाखिले के लिए मतदान केन्द्र परिसर में शाम तक भी लोगों का जमावड़ा लगा रहा। सरपंच के कुछ दावेदारों ने ढोल ढमाकों के साथ पहुंच कर शुभ मर्हूत में नामांकन दाखिल किया। मंगलवार को नाम वापसी के बाद चुनाव लड़ने वालों की तस्वीर साफ हो जाएगी।