फतहनगर। निकटवर्ती चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाहों ने 25 हजार की लागत से 40 कुर्सियां भेंट की।
पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार ने बताया कि गांव के भामाशाह नरेश जोशी,भैरूलाल वसीठा,अशोक नंदवाना,रतनलाल ओलण,कमलेश कोठारी ने 5-5 हजार की राशि प्रदान की जिससे 40कुर्सियां खरीदी गयी। आज इन सभी भामाशाहों का विद्यालय प्रांगण में सक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान उपरने द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ भी मौजूद रहा। संस्था प्रधान सोनी ने भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।
फतहनगर - सनवाड