उदयपुर ।
कोविड गाईडलाइन की अवहेलना पर कलक्टर ताराचंद मीणा की सख्ती ।
कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए अधिकारियों की VC शुरू ।
जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े हुए है ।
कहा-कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाएं ।
जनता में प्रशासन का भय दिखना चाहिए ।
अवहेलना करने पर महामारी एक्ट में करें कार्रवाई ।
किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी ।
जेईटी और एंटीकोविड टीमें लगातार करें निरीक्षण ।
कल ही इन टीमों की लें बैठकें और सक्रिय करें ।
उद्योगों, संस्थाओं, बाजारों, धार्मिक स्थानों, मॉल्स, थियेटर आदि का निरीक्षण करें ।