चित्तौड़गढ़। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा पूरे हर्षाेल्लास के साथ बुधवार को गायत्री शक्ति पीठ पर मनाई जाएगी।
प्रबंधन द्रस्टी श्री रमेश चंद्र पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ, गुरु पूजन, दीक्षा संस्कार एवं अन्य संस्कार करवाए जाएंगे। एक दिन पूर्व मंगलवार को प्रातः 6 बजे से सायंकाल 6 बजे तक गायत्री महामंत्र का जप होगा एवं शाम को दीप महायज्ञ संपन्न होगा। उपरोक्त सभी कार्यक्रम में सभी परिजन सपरिवार आमंत्रित किए गए है। साथ ही बुधवार को गायत्री महायज्ञ के बाद महाप्रसाद का भी आयोजन होगा। तय कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार प्रातः 6 बजे से शाम 6 बजे तक गायत्री महामंत्र का जप एवं दीपयज्ञ, बुधवार प्रातः 8.30 बजे से पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ, गुरु पूजन एवं संस्कार तथा दोपहर 12 बजे महाप्रसाद होगा।