https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। निकटवर्ती गिरधारीपुरा के मिडिल स्कूल में वार्षिक उत्सव उड़ान 2020 का आयोजन आर.पी.शिवशंकर आमेटा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी छगनलाल मेघवाल,रमेशचंद्र गुप्ता, लता जैन, दलीचंद जाट, प्रदुमन सिंह, शक्ति सिंह,रमेश चंद्र नाई, पर्वतसिंह,बादलदेव सिंह, पूर्व सरपंच भेरूलाल बंजारा,वेणीराम भील, सोहनलाल बेस,राजमल दायमा,डूंगरलाल चावड़ा, मनीराम चंदेल, सोहन चंदेल विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के बालक- बालिकाओं ने समूह गान, नाटक, डांस इत्यादि कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। विद्यालय में प्रथम व द्वितीय आने वाले बालक-बालिकाओं को ट्रॉफी द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही भामाशाह द्वार स्टेज निर्माण हेतु उसी समय 53000 की राशि नगद प्राप्त हुई। तत्पश्चात सभी भामाशाह का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भैरूलाल दायमा, प्रभुलाल गरासिया, भानुराम कच्छावा, चंदा दायमा, खेमा गाडरी, मांगू चैहान, भगवान लाल,रतनलाल गौड़, बंशीलाल गरासिया, मिट्ठू, पूरणमल कच्छावा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भंवरी देवी, रुकमणी देवी, लक्ष्मीबाई समेत अन्य लोग मौजूद थे। बच्चों के लिए भोजन व्यवस्था डालचंद चैहान व सुरेश चंद्र जाट की तरफ से रही। संस्था प्रधान द्वारकेश जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन राकेश कुमार शर्मा व नेहा पालीवाल द्वारा किया गया।