फतहनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं वरिष्ठ पत्रकार लोभचंद बंजारा की स्मृति में मंगलवार को विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय के सभागार में आयोजित गुणानुवाद सभा के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
संघ परिवार की ओर से आयोजित इस गुणानुवाद सभा में विद्या निकेतन प्रबन्ध समिति एवं स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष रामलाल सोनी,संरक्षक मनोहरलाल कावड़िया, सचिव मांगीलाल सांखला एवं तुलसीराम ने बंजारा के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संघ के भीण्डर जिला संघचालक भारतसिंह झाला, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य प्रहलादराय मण्डोवरा,हिम्मतलाल तातेड़, निखिल खण्डेलवाल,पूर्व पार्षद गोवर्धन सोनी, राकेश मोर, करणसिंह गौड़,लक्ष्मीलाल अग्रवाल,नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धर्मेश चपलोत,जगदीश तम्बोली,विद्यानिकेतन के प्रधानाचार्य भंवरलाल रेगर,बाबुलाल तेली, विद्यालय स्टाफ एवं परिवारजन मौजूद थे। अंत में सभी ने बंजारा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनिट का मौन रखा। संचालन जगदीशसिंह राव ने किया।
फतहनगर - सनवाड