राजसमन्द। मुख्य सचिव के निर्देशानुसार जनसुनवाई की त्रिस्तरीय व्यवस्था के अंतर्गत माह के द्वीतीय गुरुवार 14 जुलाई को समस्त उपखण्डों पर उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में उपखंड स्तर के अधिकारियों तथा उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी पंचायत समिति, जन स्वाः अभि विभाग, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, चिकित्सा विभाग, आदि विभाग भाग लेंगे। जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा।