चित्तौड़गढ़। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा पर्व बुधवार को गायत्री शक्तिपीठ चित्तौड़गढ़ पर पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।
प्रबंधन द्रस्टी श्री रमेश चंद्र पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ, गुरु पूजन, दीक्षा संस्कार एवं अन्य संस्कार करवाये गए जिसमे चित्तौड़गढ़ जिले से आये करीब 2 हजार से अधिक गायत्री परिजनों में भाग लिया, गुरु पूर्णिमा के एक दिन पूर्व मंगलवार को प्रातः 6 बजे से सायंकाल 6 बजे तक गायत्री महामंत्र का जप एवं शाम को दीप महायज्ञ संपन्न किया गया।
इस अवसर पर श्री रमाशंकर वैद्य, रमेश चंद्र उपाध्याय, शंकरलाल सालवी, विद्याराम, नरसिंहा लाल माली, चंद्रशेखर पालीवाल, इंद्रमल आमेटा, चंद्रशेखर शर्मा, श्रीमती पार्वती शर्मा, किरण यादव, दीपमाला , बिनाका छिपा, मंजू नागर, शांता पवार, सीमा, वंदना कुमावत ,रंजनी शर्मा, प्रभा पालीवाल, आदि कार्यकर्ताओं का सक्रिय सहयोग रहा, यज्ञ संचालन रमेश चंद्र पुरोहित, जगदीश जी जोशी, एवं श्रीमती गायत्री धाकड़ ने संगीतमय किया।
इस अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लक्ष्य सेंट्रल एकेडमी बस्सी के क्लास पांचवीं से बारहवीं तक के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने एक साथ पारिवारिक दयाशंकर द्वारा गुरु दीक्षा दिलाई गई, एवं विद्यालय का स्टाफ सहित डायरेक्टर अशोक सोनी उपस्थित रहे, इसके बाद महाप्रसाद का आयोजन किया गया।
प्रबंध ट्रस्टी रमेश चंद्र पुरोहित ने परम पूज्य गुरु देव वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पं0 श्रीराम शर्मा आचार्य एवं वंदनीया माताजी का दिव्य संदेश एवं मिशन की आगामी गतिविधियों के बारे में अवगत कराया एवं सभी उपस्थित परिजनों का आभार प्रकट किया।
Home>>चित्तौडगढ़>>गुरु पूर्णिमा पर्व 2022 गायत्री शक्तिपीठ चित्तौड़गढ़ पर पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया
चित्तौडगढ़