फतहनगर। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर रविवार को फतेहनगर क्षेत्र में गुरु पूजन समेत विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर के अखाड़ा मंदिर पर शिष्यों द्वारा गुरु महंत शिव शंकर दास की चरण वंदन करते हुए गुरु का आशीर्वाद लिया। यहां दिन भर गुरु का आशीर्वाद लेने लोगों का आना जाना लगा रहा। यहां आने वाले श्रद्धालुओं ने प्रसाद भी ग्रहण किया। चंगेड़ी मार्ग पर स्थित उदासी आश्रम पर भी गुरु पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। दोनों ही स्थानों पर रात्रि को भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी चला। इंटाली में विविध कार्यक्रम हुए जिसमें लक्ष्मीनारायण मंदिर पर सामूहिक यज्ञ हवन किया गया एवं विभिन्न अनुयायी अपने-अपने देव के यहां पर पूजन अर्चन कर गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया। लक्ष्मीनारायण मंदिर पर हुए यज्ञ हवन में पंडित नारायण लाल पुष्करणा, पंडित गिरधारी लाल पुष्करणा, मांगीलाल मेनारिया, प्रेम शंकर पुष्करना सहित गांव के पटेल पटवारी मौतबीर उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रभु से गांव में अमन चैन, खुशहाली व अच्छी बारिश की कामना की गयी।