कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता प्रदान करने के लिए दिए निर्देश, बनाई कार्य योजना
पदाधिकारियों को दी विभिन्न जिम्मेदारी…
उदयपुर 17 जून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर लोकसभा स्तरीय महासम्मेलन का आयोजन 30 जून को प्रातः 9:00 बजे भंडारी दर्शक मंडप में केंद्रीय गृहमत्री श्री अमित शाह के मुख्य सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का पूर्व में 27 जून का होना तय हुआ था परंतु आज प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के मुताबिक तिथि में थोड़ा परिवर्तन हुआ है और अब यह कार्यक्रम 30 जून को आयोजित किया जाएगा।
भाजपा मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की योजना एवं पदाधिकारियों को कार्य का जिम्मा देने हेतु एक आवश्यक बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्री सी पी जोशी के मुख्य सानिध्य में टाइगर हिल स्थित भाजपा सोशल मीडिया के संभाग संयोजक यशवंत मंडावरा के निवास पर आयोजित की गई जिसमें उदयपुर शहर एवं देहात के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सर्वप्रथम बैठक में शहर एवं देहात जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली एवं चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया एवं केंद्रीय गृहमंत्री के लोकसभा स्तरीय महासम्मेलन को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए अपने विचार रखे। लोकसभा प्रभारी प्रमोद सामर ने शुक्रवार को संपन्न बैठक का ब्यौरा रखते हुए सभी योजनाओं को पदाधिकारियों के सम्मुख रखा। विभिन्न प्रकार के कार्यों के निमित्त विभिन्न प्रकार की कमेटियों का गठन भी किया गया जिसमें पदाधिकारियों के जिम्मे अलग-अलग व्यवस्थाओं को दिया गया। बैठक में पार्टी के शीर्ष स्तर के सभी पदाधिकारियों ने केंद्रीय गृहमंत्री के 30 जून को होने वाले लोकसभा स्तरीय महासम्मेलन जिसमें 8 विधानसभाओं के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता एवं आमजन अपनी सहभागीता प्रदान करेंगे। कार्यकर्ताओं को विधानसभा क्षेत्र से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने से लेकर उनके साधनों की पार्किंग उनके भोजन कार्यक्रम स्थल पर अन्य सभा के निमित्त विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए विचार विमर्श कर जिम्मेदारियां तय की गई। बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न विधानसभाओं हेतु प्रभारियों की नियुक्ति की गई जिसमें उदयपुर शहर के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत ग्रामीण विधानसभा हेतु जिला प्रभारी बंशीलाल खटीक गोगुंदा विधानसभा हेतु उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली झाडोल विधानसभा हेतु पूर्व जिला प्रमुख शांति लाल मेघवाल खेरवाड़ा विधानसभा हेतु राष्ट्रीय परिषद सदस्य ताराचंद जैन सलूंबर विधानसभा हेतु जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया धरियाबाद विधानसभा हेतु देहात जिला के प्रभारी इंद्रमल सेठिया और आसपुर विधानसभा हेतु देहात जिला के सह प्रभारी महेश शर्मा अपनी-अपनी विधानसभा के लोकसभा महासम्मेलन की तैयारियों को देखेंगे। इस कार्यक्रम में आठों विधानसभा के हजारों कार्यकर्ता एवं आमजन भाग लेंगे उसी के साथ संभाग के सभी जिलों से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सभी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठकों के जरिए अधिक से अधिक संख्या मैं कार्यकर्ताओं एवं आमजन को समारोह स्थल पर पहुंचाने हेतु कार्य योजना बनाने,होर्डिंग बैनर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से इस कार्यक्रम का प्रभावशाली प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया।
आज दिनांक 17 जून को राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आगामी 30 जून को उदयपुर में आयोजित होने वाली केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी की आम सभा की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने अधिकाधिक आमजन की सहभागिता हेतु निर्देशित किया एवं विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी।
बैठक में शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, उदयपुर देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा, सांसद अर्जुन लाल मीणा,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, उदयपुर संगठन प्रभारी बंशीलाल खटीक,भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य ताराचंद जैन, लोकसभा प्रभारी एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर,महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा, देहात जिला के सह प्रभारी महेश शर्मा,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युधिष्ठिर कुमावत, दिनेश भट्ट, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रवीण खंडेलवाल,महापौर जी. एस. टांक, उपमहापौर पारस सिंघवी, शहर जिला के कार्यक्रम संयोजक खूबीलाल पालीवाल पूर्व देहात जिला अध्यक्ष भंवर सिंह पवार, उदयपुर शहर जिला महामंत्री डॉ किरण जैन, गजपाल सिंह राठौड़, मनोज मेघवाल, उदयपुर देहात जिला महामंत्री दीपक शर्मा, नरेंद्र सिंह आसोलिया, जिला उपाध्यक्ष तखत सिंह शक्तावत, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, पूर्व महापौर रजनी डांगी , बड़गांव प्रधान प्रतिभा नागदा, कोषाध्यक्ष रवि नाहर, आशीष कोठारी,सोशल मिडिया उदयपुर संभाग प्रभारी यशवंत मंडावरा, गौरव नागर आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।