फतहनगर। क्षेत्रीय सांसद सी.पी.जोशी ने आरएमएस 2020-21 के अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद के लिए निर्धारित गुणवत्ता मापदण्ड में रियायत प्रदान करने को लेकर खाद्य एवं आपुर्ति व सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान को पत्र भेजा है।
जोशी ने कहा कि हाल ही माह फरवरी व मार्च 2020 के मध्य संपूर्ण राज्य में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि हुई है, जिससे राज्य के उदयपुर संभाग में गेँहू की फसल प्रभावित हुई है एवं फसल पर गुणात्मक व मात्रात्मक क्षति होना पाया गया है।
अतः रबी विपणन वर्ष 2020-21 के दौरान समर्थन मूल्य पर गेँहू की खरीद निर्बाध रूप से करने के लिए निर्धारित गुणवत्ता मापदण्ड में गेंहू की चमक को हटाने या अधिकतम रियायत प्रदान करने की अनुमति देने की कृपा करावें।
फतहनगर - सनवाड