उदयपुर(मधुसूदन पारीक)। वन अधीनस्थ कर्मचारी महासंघ उदयपुर लसाडिया बानसी से स्टाफ के साथ धरियावद विधायक स्वर्गीय श्री गौतम लाल मीणा के आवास लसाडिया माता वैली सभी साथियों के साथ पहुंच कर कर्मचारी महासंघ एवं वन विभाग की ओर से पुष्प सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को ढांढस बंधाया। गौतम लाल जी सज्जन मृदुभाषी और इस एरिया के लोकप्रिय नेता थे जिनकी कमी पूरे क्षेत्र में रहेगी एवं आपसे अपने छोटे से जीवन काल में प्रधान के पद से विधायक रहते हुए लसाडिया विधानसभा का तीन बार प्रतिनिधित्व किया। आप द्वारा कराए गए विकास कार्य एवं कर्मचारी महासंघ एवं वन विभाग के साथ जो आपका सामंजस्य था जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इसी के साथ सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी।