फतहनगर। सकल जैन नवयुवक मंडल की बैठक श्री सिद्ध हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता कल्याणसिंह पोखरना ने की। मुख्य अतिथि अशोक कटारिया, दिनेश सामर एवं विशिष्ट अतिथि डॉ.जेनेन्द्र जैन, रमेश मारु,पारसमल बाफना,कंवरलाल पीपाड़ा, सम्पत बाफना, चन्द्रप्रकाश दुग्गड़, जगदीश सेठ, अजय गोखरू, राजेश बाबेल, संजय छाबड़ा की उपस्थिति में सर्वसम्मति से श्री गौरव सेठ को नवयुवक मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष-अजय तातेड़, सचिव- शुभम सेठ, मंत्री- कमलेश संचेती व प्रशांत डांगी, कोषाध्यक्ष- दीपेश आंचलिया, सहमंत्री राहुल सेठ व सूरज बाफना, सहकोषाध्यक्ष दिलीप दुग्गड़ व नितिन बाफना ,खेल मंत्री मीत कावड़िया, अजय सियाल, शैलेश धर्मावत व शुभम चपलोत, प्रचार मंत्री- भवांशु सुराणा, हितेश सेठ, राज कोठारी व वंस बाफना, मीडिया प्रभारी रजत चपलोत, रौनक गाडोलिया, अक्षत कोठारी व हिमांशु छाबड़ा को मनोनीत किया गया। बैठक का संचालन चेतन प्रकाश खाब्या द्वारा किया गया।