चित्तौड़गढ़.
अखिल विश्व गायत्री परिवार चितौड़गढ़ द्वारा 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती के अवसर पर गो माता मे फेल रहे लंपी वाइरस से बचाव के लिए पशुचिकिसालय के उपनिदेशक डॉक्टर श्री बंशीलाल मूंदड़ा को 400 किट दवाईयो के भेंट किए।
गायत्री शक्ति पीठ के प्रबंधक द्रस्टी श्री रमेश चंद्र पुरोहित ने बताया कि गो माता हमारे सनातन धर्म का आधार ही नहीं अपितु भारतीय अर्थव्यवस्था की भी रीढ़ हैं। ऐसे मे गोवंश की लंपी रोग से रक्षा करना हर भारतीय का उत्तर दायित्व बनता है । सभी सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं को इस समय गोवंश को बचाने के लिए आगे आना चाहिए ।
इस अवसर पर गायत्री परिवार के जगदीश जोशी, हरिशंकर शर्मा, बद्री लाल माली, रमेश चंद्र उपाध्याय, रमाशंकर वेद,कृष्ण गोपाल व्यास, चंद्र शेखर पालीवाल, जगन्नाथ साल्वी, श्रीमती माया सोनी आदि उपस्थित थे।