फतहनगर। स्थानीय महावीर इंटरनेशनल शाखा फतहनगर के तत्वाधान में शाखा अध्यक्ष आशीष जैन के पिता स्वर्गीय धरणेन्द्र कुमार जी जैन की स्मृति में गौशाला में गायों को गुड़ – लापसी खिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान शाखा के आशीष जैन, विशाल सामोता, अजय जैन, शुभम जैन, शैलेश धर्मावत, भरत अग्रवाल, पवन शर्मा, भावांशु सुराणा, नरेश मंडोवरा आदि सदस्य, नगर के गणमान्य पूरणमल जी सिंयाल एवं गौशाला कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।