
फतहनगर। स्थानीय महावीर इंटरनेशनल शाखा फतहनगर के सदस्यों ने श्री राम मंदिर भव्य अभिषेक एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह श्रीकृष्ण महावीर गौशाला में गायों को गुड़ लापसी खिलाकर मनाया। इस दौरान शाखा के अध्यक्ष अजय जैन, सचिव अभिषेक भण्डारी, कोषाध्यक्ष नरेश मंडोवरा,निलेश पोखरना, शुभम चपलोत, अखिलेश बाबेल, शुभम जैन आदि सदस्य उपस्थित थे।