https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। गो कृपा कथा को लेकर गुरूवार की शाम नगर में विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
कलशयात्रा का शुभारंभ शाम 6 बजे प्रताप चैराहा स्थित शिव मंदिर से हुआ तथा प्रताप चैराहा,नया बाजार,मैन चैराहा होते हुए कलश यात्रा कथा स्थल मुगदल वाटिका पहुंची। कलया यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में सनवाड़ एवं फतहनगर से महिलाएं चुनड़ एवं केसरिया परिधान में कलश लिए शामिल हुई। यात्रा को संत महात्मा व नगर के वरिष्ठ जनों ने केसरिया ध्वज दिखाकर रवाना किया। कलश यात्रा में घोड़े, बैंड, विभिन्न झांकियां शामिल थी। सबसे आगे गुड़ सवार एवं बैंडवादक थे जबकि महिलाएं बीच में एवं पीछे पुरूष सफेद परिधान में गौ सेवा का लाभ लेते हुए चल रहे थे। भक्तिमयी भजनों की धुनों पर युवतियों के समूह नृत्य करते चल रहे थे। थाना प्रभारी मय जाब्ते के यात्रा के दौरान मौजूद रहे। संतजन एवं वरिष्ठ लोग भी इनके पीछे चल रहे थे। कथा पाण्डाल पहुंचने पर पुष्पवृष्टि द्वारा कलश यात्रा का स्वागत किया गया। आयोजकों के अनुसार कथा नित्य शाम 7 बजे से 10 बजे तक आयोजित होगी। आयोजन का सीधा प्रसारण प्रसिद्ध एंड्रॉयड एप्प धेनु टीवी के माध्यम से विश्वभर में होगा।