https://www.fatehnagarnews.com
——————————————————————
आमेट 4 फरवरी,नगर में रविवार को हुए विवाह नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। नई कॉलोनी मैं रविवार रात्रि को हुए विवाह में दूल्हे के परिवार द्वारा अपने बेटे विवाह के प्रतिभोज में भेट स्वरूप आई नगदी को निराश्रित,असहाय गौवंश की सेवा के लिए दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के न्यू कोलोनी निवासी मनोहर सिंह पंवार के पुत्र उम्मेद सिंह पंवार की शादी के प्रतिभोज मे आई भेट नकदी 45 हजार पांच सौ रुपये को निराश्रित,असहाय गौवंश की सेवा के लिए दान कर दी । इस शादी में कई गई अनूठी पहल की पूरे नगर में चर्चा है ।वही अनेक लोगो मे भी अपने मांगलिक कार्यों में आये हुए नकदी को इसी तरह से गायों की सेवा में देने की प्रतिज्ञा ली ।