फतहनगर। श्री जैन श्वैताम्बर मूर्तिपूजक संघ फतहनगर की ओर से पालिका क्षेत्र की दो गौ शालाओं को 35-35 हजार की राशि के चेक प्रदान किए गए।
संघ अध्यक्ष अशोक कटारिया एवं मंत्री चंचल महात्मा ने आज फतहनगर श्री कृष्ण महावीर गौ शाला अध्यक्ष कैलाशचन्द्र अग्रवाल एवं श्री महावीर गोपाल गौ शाला सनवाड़ अध्यक्ष कुन्दनमल सेठिया को चेक सुपुर्द किए। इस अवसर पर समाजसेवी नीतिन सेठिया,मांगीलाल बड़ालमिया व राजेश पालीवाल भी उपस्थित थे।