
फतहनगर। ग्रामीण ओलंपिक खेलों के पंजीयन में पूरे प्रदेश में उदयपुर जिले ने शुक्रवार को टाॅप स्थान हासिल किया।
उदयपुर जिले में 225735 खिलाड़ियों का पंजीयन हुआ। प्रदेश में दूसरे स्थान पर श्री गंगानगर,तीसरे पर झूंझनू, चैथे पर जयपुर एवं पांचवे स्थान पर भरतपुर रहा। इसी प्रकार से ब्लाॅक रेकिंग की दृष्टि से फलासिया पहले,बड़गांव दूसरे,मावली तीसरे,खेरवाड़ा चैथे एवं भीण्डर पांचवे स्थान पर रहा।
उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट श्रीकांत व्यास ने मावली ब्लॉक में निर्धारित लक्ष्य प्राप्त होने वाली ग्राम पंचायतों खेमपुर, साकरिया खेड़ी,खेमली ,पलाना खुर्द, वासनी कला,चंगेडी,बांसलिया , फलीचडा, सांगवा,लदानी ,थामला, नामरी, गोलवाड़ा के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों व पूरे स्टाफ को बधाई दी है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद सुथार ने निर्धारित लक्ष्य प्राप्त नहीं करने वाले पंचायतों के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शनिवार को अंतिम दिन इस लक्ष्य को प्राप्त कर के मावली को उदयपुर में पहले स्थान पर पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।