https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। क्षेत्र के मोरठ में रविवार रात्रि को अज्ञात लोगों ने ग्राम पंचायत कार्यालय का ताला तोड कर चार बैटरीया चोरी कर ले गये। ग्राम पंचायत सहायक सचिव नारायण लाल गाडरी प्रातः 9.30 बजे जब ग्राम पंचायत मोरठ कार्यालय पर अपनी ड्यूटी के दौरान पहुचे तो पाया कि ग्राम पंचायत कार्यालय के ताले टूटे हुए थे जिसकी सुचना नव निर्वाचित सरपंच सीमा भील को दी। इस पर सरपंच ने इस बारे में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा। सहायक सचिव गाडरी ने फतहनगर थाने में इसकी जानकारी दी जिस पर पुलिय थाना फतहनगर से थानाधिकारी सुनिल चावला मय जाब्ता मौके पर पहुचे। पुलिस ने पया कि कार्यालय में पडे इन्वटर के वायर काट कर बैटरियां चोरी की गई। इन्वटर पडा था जिसे छुआ तक नही। पुलिस ने मौका पर्चा बनाया एवं रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफतीश शुरू कर दी है।