फतहनगर। प्रधानमंत्री के आह्वान पर शाम को पांच बजे लोगों ने अपने घरों के दरवाजे एवं खिड़कियों से थाली,शंख,ताली आदि बजाकर कोरोना महामारी से बचाव को लेकर मैदान में डटे लोगोें का आभार व्यक्त किया। जैसे ही पांच बजे चहुंओर से थाली की आवाज गुंजायमान हो उठी। हर ओर लोगों ने घरों के दरवाजे पर पहुंच कर इसी के साथ एक दूसरे का उत्साहवर्द्धन भी किया तथा कोरोना से लड़ने की हिम्मत दिखाई। ईंटाली,सनवाड़,भूमलावास,चंगेड़ी,जेवाणा, खरतांणा आदि गांवों में भी लोगों ने जनता कफ्र्यू का समर्थन किया एवं पूरी तरह से बंद रखा।