फतहनगर। कोरोना गाइड लाइन के कारण मेले आदि का आयोजन स्थगित रखे गए हैं। आज यहां के आवरीमाता शक्तिपीठ समेत विभिन्न देवालयों पर घट स्थापना के साथ ही धार्मिक आयोजन प्रारंभ किए गए। इंटाली में विभिन्न देव स्थानों पर नवरात्रि के अवसर पर घटस्थापना की गई। बस स्टैंड स्थित जय अंबे गरबा मंडल की ओर से पांडाल सजाया गया है। पाल का देवरा, नया पाल का देवरा, चामुंडा माता मंदिर, नाहर सिंह माता मंदिर, चांयला खेड़ा स्थित खेड़ा खूंट माता मंदिर पर घट स्थापना शुभ मुहूर्त में की गई एवं मंदिरों को भव्य रोशनी से एवं देवताओं को आभूषणों से शृंगारित किया गया। कोरोना गाइडलाइन की पालन करते हुए इंटाली के आसपास उदाखेड़ा, मन्ना खेड़ा, बड़गांव,चायला खेड़ा, रोहिडा, भीला खेड़ा में भी देव स्थानों पर घट स्थापना की गई।