जयपुर, 15 फरवरी। जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि प्रतापगढ़ जिले में संचालित मां-बाड़ी केन्द्रों के पोषाहार में घटिया सामग्री वितरण की कोई शिकायत राज्य सरकार को प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस संबंध में कोई भी शिकायत मिलती है तो कमेटी गठित कर जांच कराई जाएगी।
श्री बामनिया प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।
इससे पहले विधायक श्री रामलाल मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री ने कहा कि विगत 5 वर्षों में प्रतापगढ़ जिले में 163 नवीन मां-बाड़ी केन्द्र स्वीकृत कर संचालित किए गए हैं। उन्होंने मां-बाड़ी एवं डे केयर केन्द्रों पर प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का विवरण भी सदन के पटल पर रखा।