Home>>मावली>>घासा स्कूल में शिक्षिका ने भेंट किया इनवर्टर
मावली

घासा स्कूल में शिक्षिका ने भेंट किया इनवर्टर

फतहनगर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घासा मे शिक्षिका प्रबोधक कविता व्यास प्रधानाध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय बापेर ने 36000 रुपए का इनवर्टर मय डबल बैटरी विद्यालय को भेट किया।
विद्यालय ग्रामीण परिवेश में होने के कारण समय-समय पर विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण छात्रों को ऑनलाइन कार्यों में समस्या आती थी। इस समस्या को महसूस करते हुए कविता व्यास द्वारा इनवर्टर बैटरी विद्यालय को भेट किया जिससे छात्रों के समस्त कार्य सुगमता से हो सकेंगे। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य तरन्नुम पठान, प्रबोधक संघ के जिलाध्यक्ष सुखलाल डांगी, प्राध्यापक प्रकाशचंद मेघवाल, तेजपाल सालवी, कनिष्ठ लिपिक रामलाल डांगी व विद्यालय परिवार द्वारा व्यास को ऊपरणा पहनाकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर संजय कुमार दर्जी, लोगर सिंह देवड़ा, कुसुम बोहरा, ज्योति जोशी, छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल डांगी,उपाध्यक्ष विश्वजीत डांगी एवं एसडीएमसी के सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे।
फोटोः3 विद्यालय में इन्वर्टर भेंट करती शिक्षिका। फोटोः विकास चावड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!