Home>>उदयपुर>>घुटना प्रत्यारोपण पर सेमीनार
उदयपुर

घुटना प्रत्यारोपण पर सेमीनार

उदयपुर। अपोलो हॉस्पिटल एवं चन्द्रा नी क्लीनिक, अहमदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में ’नी’ (घुटना) प्रत्यारोपण एवं स्वास्थ्य चर्चा कार्यक्रम होटल रेडिसन ब्ल्यू में आयोजित किया गया ।
सेमीनार में मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि चन्द्र नी क्लीनिक के डॉ. के.सी. मेहता एवं टीम से डॉ. जतीन वखारिया ऑर्थोपडिक सर्जन एवं घुटना सर्जरी के विशेषज्ञ थे ।
डॉ. वखारिया सा. का प्रारंभ में श्री बसंत जोशी मैनेजर अपोलो हॉस्पिटल, उदयपुर शाखा, लक्ष्मी पब्लिसिटी के निदेशक विकास जोशी एवं मुकेश माधवानी अध्यक्ष बेकरी व शक्ति नगर एसोसियेशन, नरेन्द्र जी आर्या, धीरज दोषी, होटल एसोसियेशन व सारण साहब संजय गुप्ता हाईटेक आर.आ.े के रिजनल मैनेजर व अन्य श्रेष्ठीजनांें को डॉ. वखारिया साहब को मेवाडी पगडी पहनाकर, उपरना ओढा कर व बुके देकर भव्य स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. ओ.पी. महात्मा ने किया ।
डॉ. वखारिया साहब ने प्रोजेक्टर के माध्यम से हड्डियों के रोग होने के कारण व उपचार पर व्याख्यान दिया, जिसमें घुटनों के दर्द व प्रत्यारोपण की नई तकनिक एवं इससे घिसाव से होने वाले नुकसान व उपचार संबंधी जानकारी दी गई जिसका सदन ने तालिया बजाकर भाव भरा स्वागत किया । डॉ. वखारिया ने सदन के कई श्रेष्ठिजनों द्वारा विभिन्न प्रश्नों को पूछा जिसका डॉ. वखाश्रिया ने भली भांति संतोष जनक उत्तर दिया ।
कार्यक्रम के अन्य वक्ताओं ने मुकेश माधवानी अध्यक्ष बेकरी एसोसियेशन, हरिश भट्ट अध्यक्ष होटल एसोसियेशन व ब्रहमानंद जी बेकरी एसोसियेशन, धीरज दोषी पूर्व अध्यक्ष भगवान वैष्णव, जतीन मेहता, संजय गुप्ता हाईटेक आर.ओ. के रिजनल मैनेजर, रोटरी क्लब, लायन्स क्लब व अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों आदि ने अपने विचार कर अभिव्यक्ति करते हुए डॉ. वखारिया साहब की सराहना की ।
धन्यवाद की रस्म अदा बसंत जोशी, मैनेजर उदयपुर ब्रांच अपोलो हॉस्पिटल, उदयपुर ने की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!