फतहनगर। निकटस्थ चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरूवार को प्रवेशोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में पांचवी,आठवीं,दसवीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में कक्षावार प्रथम तीन स्थानों पर रहे बालक-बालिकाओं को संस्था प्रधान मोहनलाल स्वर्णकार, व्याख्याता माधवलाल गाडरी तथा अन्य शिक्षकों द्वारा उपरना व तिलक द्वारा अभिनंदन किया गया। प्रतिभावान बच्चों के अभिभावकों का भी इस मौके पर स्वागत किया गया। शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का भी संस्था प्रधान द्वारा स्वागत किया गया। नवीन प्रवेश लेने वाले बच्चों का संस्था प्रधान,शिक्षिका पूजा जाट एवं महिमापाल द्वारा उपरना से स्वागत कर संस्था में प्रवेश लेने पर बधाई दी। 12वीं बोर्ड में कुसुम तेली,मिनाक्षी पालीवाल व हर्षिता सालवी ने तो दसवीं बोर्ड परीक्षा में पलक रेगर,विष्णु कुमावत,हर्षिता लोहार क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। मिडिल बोर्ड मे पायल कुंवर,चेतना लोहार व गिरिराज सालवी ने प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाया जबकि पांचवी बोर्ड में अर्पिता रेगर अव्वल रही। कार्यक्रम का संचालन जगदीशसिंह राव ने किया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रवेशोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का किया आयोजन,अभिभावकों का भी किया स्वागत
फतहनगर - सनवाड