
फतहनगर। समीपवर्ती चंगेड़ी गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को भामाशाह के कर कमलों से जल मंदिर का शिलान्यास किया गया।
दोपहर में आयोजित इस संक्षिप्त कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार ने अतिथियों का तिलक द्वारा स्वागत किया। सोनी ने विद्यालय विकास के लिए ग्रामवासियों के सहयोग पर आभार जताया तथा अब तक किए गए कार्य से अवगत कराते हुए आगामी योजनाओं को भी सबके समक्ष रखा। किए गए कार्यों का अनुमोदन भी करवाया गया। जल मंदिर निर्माण की घोषणा गत गणतन्त्र दिवस के अवसर पर भामाशाह रमेश चन्द्र सामोता ने की थी। सामोता ने आज सपत्नीक भूमि पूजन कर जल मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। भूमि पूजन का कार्य पं.कमलाशंकर दाधीच ने वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ सम्पन्न करवाया। इस अवसर पर गत दिनों 4.50 लाख की लागत से मुख्य द्धार का निर्माण करवाने वाले भामाशाह चम्पालाल जाट,ओम शंकर द्धिवेदी,विधायक प्रतिनिधि हीरालाल जाट,सोहनलाल जाट, दिनेश खटवड़,प्रकाश कोठारी,बद्रीलाल जाट,मोहनलाल लौहार के अलावा विद्यालय स्टाफ से व्याख्याता माधवलाल गाडरी,संतोष स्वामी समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।