फतहनगर। समीपवर्ती चंगेड़ी गांव में भी झमाझम बारिश होने की खबर है। मौसम बिगड़ने के साथ ही शुरू हुआ बारिश का दौर यकायक तेज हो गया तथा गांव की गलियों में अच्छा खासा पानी बह कर निकला। तेज हवाओं के साथ गिरती बारिश की बौछारों का ग्रामीणों ने लुफ्त उठाया। आज हुई बारिश से जलाशयों में पानी की आवक भी हुई है। छापरड़ा के आसपास मैदानी इलाकों से एकत्र पानी तालाब तक भी पहुंचा। पिछले दिनों हुई बारिश में भी तालाब में पानी की आवक हुई।