Home>>फतहनगर - सनवाड>>चंगेड़ी में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया स्वाधीनता दिवस
फतहनगर - सनवाड

चंगेड़ी में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया स्वाधीनता दिवस

फतहनगर। समीपवर्ती चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
समारोह की अध्यक्षता पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार ने की जबकि मुख्य अतिथि रतनलाल,गणेशलाल चोयल थे जबकि मोहनलाल लौहार, कमलाशंकर दाधीच,चम्पालाल जाट,विधायक प्रतिनिधि हीरालाल जाट,गोवर्धन सिंह रावत,पूर्व विधायक प्रतिनिधि नरेश जोशी,लाल खां पठान,रसीद खां,राधेश्याम लौहार, सेवानिवृत्त शिक्षक गणेशलाल जाट आदि विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। गांव के इस मुख्य समारोह में उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के अलावा बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं नव अंकुर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने एकल नृत्य,युगल नृत्य एवं समूह नृत्यों की प्रस्तुतियां दी।

देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। बच्चों की एक से एक नायाब प्रस्तुतियों पर ग्रामवासियों ने नकद पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन भी किया। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली कुसुम तेली एवं पलक रेगर को प्रतिभा सम्मान के तहत पुरस्कृत किया गया। इन बालिकाओं को संस्था प्रधान सोनी द्वारा दो-दो हजार,व्याख्याता संतोष स्वामी द्वारा कुसुम तेली को 2100 रूपए एवं व.शारीरिक शिक्षक प्रभूलाल रेगर द्वारा 1100-1100 रूपए की राशि प्रदान कर बालिकाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर बच्चों को भोजन देने वाले समाजसेवी मोहनलाल लौहार एवं कमलाशंकर दाधीच का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन माधवलाल गाडरी एवं जगदीशसिंह द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!