फतहनगर । समीपवर्ती चंगेड़ी पंचायत मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को उपखंड अधिकारी मयंक मनीष की अध्यक्षता में प्रशासन गांव के संग शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर में पूर्व विधायक एवं मावली प्रधान पुष्कर लाल डांगी,पूर्व प्रधान जीत सिंह चुंडावत,लव कुमार पुरोहित,संयुक्त निदेशक, तहसीलदार रतन लाल कुमावत,विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह चुंडावत,नायब तहसीलदार डॉ अभिनव शर्मा,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार,ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती सुमित्रा देवी जाट,पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार ,डॉ विजय जैन,ग्राम विकास अधिकारी मंशा पुरी गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे । शिविर के दौरान पंचायती राज विभाग ने 56 पट्टो का वितरण किया । इसके अलावा लोगों ने कई लाभकारी योजनाओं का लाभ लिया। स्कूली बच्चों ने जाति प्रमाण पत्र एवं मूल निवास प्रमाण पत्र समेत अन्य प्रमाण पत्र बनवाने में जोश दिखाया । आज लगे शिविर में सभी विभागों को अच्छी सफलता मिली ।