फतहनगर। श्रीराम फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल की ओर से बुधवार को चंगेड़ी में हाइब्रिड सरसों श्रीराम 1666 की फसल का प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह फसल प्रदर्शन किसान बद्रीलाल जाट के खेत पर आयोजित किया गया जहां पर फसल की कटाई से पहले कम्पनी के अधिकारियों ने आस पास के सैंकड़ों किसानों को मौके पर आमन्त्रित कर फसल दिखाई। किसानों ने सरसों की इस उन्नत फसल का अवलोकन किया तथा सराहना की। स्थानीय विक्रेता के अलावा कम्पनी के रीजनल बिजनेसमेनेजर कमलेश राय,रीजनल मार्केटिंग डवलपमेंट मेनेजर डा.झाबरमल यादव,टेरीटेरी बिजनेस मेनेजर सुनील कुमार सैनी तथा मार्केटिंग ग्राॅथ आॅफिसर डलीचंद जाट उपस्थित थे।
फतहनगर - सनवाड