फतहनगर. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बुधवार को निकटवर्ती चंगेडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नव मतदाताओं को शपथ दिलवाई गई. इस अवसर पर बूथ लेवल अधिकारी भगवतीलाल चपलोत, भंवर लाल तेली ने मतदाता दिवस पर प्रकाश डाला. संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार, व्याख्याता कन्हैया लाल मेनारिया, माधव लाल गाडरी, संजय कुमार यादव, पवन कुमार मीणा, संतोष गुप्ता, मधुबाला चाष्टा, आमना खातून, श्रीमती रतन टाक, जगदीश सिंह सहित स्टाफ उपस्थित था.