फतहनगर। चंगेड़ी में राजस्थान रावत राजपूत महासभा के बैनर तले रविवार सेे पिपलाज माताजी एवं आशापुरा माताजी के मंदिर की स्थापना एवं ठाकुरजी की पदरावणी का कार्यक्रम होगा। रविवार को दोपहर 3 बजे कलश यात्रा एवं ठाकुरजी की पदरावणी होगी। रात्रि 8 बजे भजन संध्या एवं रात्रि जागरण होगा। सोमवार को प्रातः सवा सात बजे मंदिर स्थापना एवं प्रसादी का कार्यक्रम होगा। यह कार्यक्रम चंगेड़ी,डांग,भांडावास कालीखान व बीकाखेड़ा के समाजजनों द्वारा आयोजित किया जा रहा है।