फतहनगर। देश और प्रदेश में हालांकि कोरोना का कहर थमा है लेकिन इस महामारी ने कई लोगों के जीवन को लील लिया है। आज चंगेड़ी निवासी लालसिंह पंवार भी कोरोना की जंग हार गया।
लालसिंह पंवार चंगेड़ी ही नहीं आस पास के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है। चंगेड़ी के युवा लोगों के बीच काफी लोकप्रिय लाल पिछले दिनों कोरोना की चपेट में आया था। आॅक्सीजन लेवल कम होने से उसे उदयपुर भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान रविवार की शाम करीब 8 बजे उसने अंतिम सांस ली। सोमवार सुबह उसके पार्थिव देह को कोरोना गाइड लाइन के अनुसार चंगेड़ी लाया गया तथा अंतिम संस्कार किया गया। जैसे ही चंगेड़ी के लोगों को लालसिंह के निधन का समाचार मिला सब शोक में डूब गए। लोगों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की है।