https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। समीपवर्ती चंगेड़ी गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवारीय बालसभा का आयोजन संस्था प्रधान मोहनलाल स्वर्णकार की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर व्याख्याता कन्हैयालाल मेनारिया मुख्य अतिथि एवं बालिका मिडिल स्कूल के संस्था प्रधान अशोक कुमार पालीवाल विशिष्ट अतिथि थे। बच्चों ने इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। दिनेशचन्द्र जैन ने बालसभा आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सरकार की आगामी सत्र से शुरू होने वाली नो बैग डे योजना पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बालिका स्कूल स्टाफ एवं बी.एड.प्रशिक्षणार्थी भी मौजूद थे। संचालन श्रीमती मधुबाला चाष्टा ने किया।