फतहनगर। चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज सहायक कर्मचारी परसराम आचार्य ने ऑटोमेटिक बेल भेंट की।
पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार को आचार्य ने उक्त बेल प्रदान की। विद्यालय परिसर ने इस पर आचार्य का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर व्याख्याता माधवलाल गाडरी,संजय कुमार यादव,कर्णसिंह राणावत,भगवतीलाल चपलोत,जगदीशसिंह राव,,श्रीमती आमना खातून,संतोष गुप्ता,रीना पोखरना, श्रीमती सीता,अनिल माली,भंवरलाल तेली,पवन कुमार मीना,शंकरलाल चावड़ा आदि उपस्थित थे।