https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को केरियर डे के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रातःकालीन सत्र में ही केरियर डे को लेकर वार्ताओं का आयोजन किया गया। जगदीशसिंह राव ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला जबकि संस्था प्रधान मोहनलाल स्वर्णकार ने दसवीं एवं 12वीं की के बाद केरियर निर्धारण को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी से बच्चों को अवगत कराया। इस अवसर पर बद्रीलाल जाट,कन्हैयालाल मेनारिया,मधुबाला चाष्टा,शंकरलाल चावड़ा,कर्णसिंह राणावत,भगवतीलाल चपलोत,संजय यादव,आमना खातून,लता चतुर्वेदी,भंवरलाल तेली,अनिल माली,संतोष गुप्ता समेत अन्य स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। वार्ता आयोजन के बाद अभिभावकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कक्षाध्यापकों एवं संस्था प्रधान ने अभिभावकों को बच्चों की शैक्षिक प्रगति से अवगत कराया। बड़ी संख्या में अभिभावक भी इस बैठक में पहुंचे तथा अपने बच्चें की शैक्षिक प्रगति से अवगत हुए।