फतहनगर। सोमवार को चंगेडी के विद्यालय में मिड डे मील भौतिक सत्यापन सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा किया गया।
चगेडी ग्राम पंचायत के विद्यालय में मिड डे मील भौतिक दल के प्रभारी ब्लॉक संसाधन भारती आमेटा के अनुसार ढाई वर्ष का गाम पंचायत नरेगा कार्यों का भौतिक सत्यापन एवं मिड डे मील स्कूली बच्चों के खाने एवं किचन आदि का भौतिक सत्यापन किया। राउमावि एवं राबाउप्रावि में सामाजिक अंकेक्षण दल में ब्लॉक संसाधन भारती आमेटा, ग्राम संसाधन में जसोदा आमेटा,सनु टेलर, कौशल्या लोहार, मीना आमेटा एवं ममता आमेटा के सानिध्य में भौतिक सत्यापन किया गया। इस अवसर पर पर कार्यवाहक पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कन्हैयालाल मेनारिया,मिड डे मिल प्रभारी अनिल माली,मिडिल स्कूल के संस्था प्रधान अशोक कुमार पालीवाल आदि उपस्थित थे।