https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। मावली तहसील की चंगेड़ी पंचायत कें चुनावों में पूर्व सरपंच स्व.बोथलाल जाट की पुत्रवधू सुमित्रा जाट सरपंच बनी वहीं उपसरपंच पद पर रूपलाल गाडरी विजयी रहे। सुमित्रा जाट के अलावा सात अन्य प्रत्याशी मैदान में थे। सुमित्रा जाट पिछले कार्यकाल में उपसरपंच थी। सुमित्रा जाट का उपसरपंच का कार्यकाल ठीक रहा जिससे वह एक अच्छे अंतर से विजयी रही। सुमित्रा जाट ने निकटतम प्रतिद्धन्दी कुसुम देवी को 600 से भी अधिक मतों से हराया। सुमित्रा जाट के विजयी होने पर चंगेड़ी गांव में जश्न का माहौल रहा। आतिशबाजी के साथ लोगों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उपसरपंच का चुनाव भी मतदान के जरिए हुआ। श्रीमती सुशीला सोनी एवं रूपलाल गाडरी को बराबर मत मिलने के बाद गोटी डाली गई जिसमें भाग्य ने रूपलाल गाडरी का साथ दिया। आज स्कूल प्रंागण में सरपंच,उपसरपंच एवं वार्डपंचों का स्वागत किया गया।
फतहनगर क्षेत्र की खेमपुर ग्राम पंचायत में बाबुलाल गायरी,आमली में प्रताप कुमावत,मोरठ में सीमा भील,ढूंढिया में मेहता डांगी,खरतांणा में लक्ष्मी कुंवर,वासनीकला में भंवरीबाई,ईंटाली में अन्नू मेनारिया,फलीचड़ा में मीना कुंवर जाट,जेवाणा में सीता जाट,साकरोदा में कृष्णगोपाल पालीवाल,बड़गांव में धापूबाई सरपंच निर्वाचित किए गए।