फतहनगर। फतहनगर से चंगेड़ी मार्ग पर जनता काॅलोनी के समीप मुख्य मार्ग पर धंसी सड़क की आज दस दिन बाद भी किसी ने सुध नहीं ली।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि पालिका चुनाव से दो दिन पूर्व सड़क धंसी थी। इसकी खबर समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुई लेकिन लगता है प्रशासन चुनावी कार्यक्रम में ही उलझकर रह गया तथा इस गंभीर समस्या की ओर आज दिन तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। नंदलाल शर्मा ने बताया कि अब तो उक्त स्थान पर इतना बड़ा गढ़ा हो गया है कि रात के समय किसी को ध्यान नहीं रहा तो वह न केवल चोटिल हो सकता है बल्कि यह धंसी सड़क उसके लिए जानलेवा भी हो सकती है। नंदलाल ने स्वयं इस धंसी सड़क को भरने का प्रयास किया लेकिन सड़क काफी धंस चुकी है तथा जल्द ही ध्यान नहीं दिया गया तो यह बड़े हादसे का कारण भी बन सकती है। उल्लेखनीय है कि जिस स्थान पर सड़क ध्ंासी है उसी के पास छह माह पूर्व ही ईंटों से भरा ट्रेक्टर सड़क धंसने से पलट गया था। उस वक्त प्रशासन ने अस्थायी रूप से गढ्ढे को भर कर काम निकाल लिया लेकिन अब उसी के पास सड़क धंस गई है तथा धंसी सडक हादसे को आमन्त्रण दे रही है। यह मार्ग चंगेड़ी एवं उसके आस पास के कई गांवों को फतहनगर से जोड़ता है। आवागतन की दृष्टि से यह व्यस्ततम मार्ग भी है। हादसा हो उससे पूर्व ही प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>चंगेड़ी रोड़ पर जनता काॅलोनी के पास धंसी सड़क की 10 दिन बाद भी किसी ने नहीं ली सुध
फतहनगर - सनवाड