फतहनगर। शनिवार को चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव उमंग रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।
विद्यालय प्रांगण में सुबह 11 बजे शुरू हुए वार्षिकोत्सव उमंग के मुख्य अतिथि रतनसिंह रावत थे जबकि अध्यक्षता संस्था प्रधान मोहनलाल स्वर्णकार ने की। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (संयुक्त निदेशक उदयपुर संभाग) डाॅ.नरेन्द्र टाक,अतिरिक्त मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी मोहम्मद अंसार काजी,पंचायत समिति सदस्य भोमसिंह चुण्डावत,सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी ओमशंकर द्धिवेदी,बद्रीलाल जाट, भामाशाह राजुपुरी गोस्वामी,कैलाशचन्द्र कोठारी,रमेशचन्द्र जाट,रसीद खां,शिक्षक नेता शंकरलाल जाट,सेवानिवृत्त शिक्षक गणेशलाल जाट,श्रीमती रीना पोखरना,कमलाशंकर दाधीच आदि बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान बालक-बालिकाओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। पारितोषिक वितरण सोहनलाल धोलिया की ओर से किया गया। प्रधानाचार्य ने शैक्षिक,भौतिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। विद्यालय विकास में सहयोग राशि प्रदान करने वाले भामाशाहों का इस अवसर पर सम्मान किया गया। संचालन व्याख्याता माधवलाल गाडरी एवं जगदीशसिंह राव ने किया।
फतहनगर - सनवाड