फतहनगर। चक्रवाती तूफान का असर फतहनगर में भी हुआ है जहां आज सुबह से ही मौसम ठंडा हो गया। सुबह रिमझिम बौछारें गिरी जिससे सड़के तर हो गई तथा मौसम में ठंडक व्याप्त हो गई। आज सुबह से ही सूर्य बादलों की ओट में छिपा रहा। नगर के आस पास के गांव में भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बना हुआ है। मौसम का मिजाज बदल जाने से पिछले कुछ दिनों से गर्मी से परेशान लोगों को आज काफी राहत महसूस हुई।