फतहनगर.
मावली ब्लॉक के 53 राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन
वाले 176 चयनित विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किये गए। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार के निर्देशन में वितरित किये टेबलेट।
सत्र 2022 एवं 2023 बोर्ड परीक्षा कक्षा-8, 10 व12 के विद्यार्थियों को किए टेबलेट वितरण।
प्रथम दिवस में 79 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किये गए।
द्वितीय दिवस में 88 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किये गए।
एवं आज 09 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किये गए।
मावली ब्लॉक के 53 गाँवों/ विद्यालयों के 176 विद्यार्थियों को बांटे गए टेबलेट।
बुधवार को टेबलेट वितरण में हंसिका जणवा चायला खेड़ा, पायल डांगी नामरी, नन्दिनी पालीवाल साकरोदा, सागर सुथार खाती खेड़ा, सुगना भील बासनी कला से एवं बालिका बोयणा से ममता कुंवर राव, प्रियांसी राव, निकिता कुंवर राव, उषा वैष्णव को कार्यालय स्टाफ की उपस्थिति में टेबलेट वितरित किये गए।
टेबलेट वितरण के समय एसीबीईओ प्रथम प्रकाश चंद्र चौधरी, संदर्भ व्यक्ति सोहन लाल बुनकर, चुन्नी लाल अहीर, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सतीश कुमार झा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव त्रिवेदी, शांति लाल मीणा, मनोज पंचाल, शंकर लाल गमेती, शांति लाल गमेती, कमलेश त्रिवेदी, महेंद्र सिंह,कैलाश प्रजापत, रमेश बड़गुर्जर, कमल सिंह,सरसी बाई, प्रताबी बाई सहित स्टाफ व टेबलेट प्राप्त कर्ता विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों की उपस्थिति में टेबलेट वितरित किये गए।