फतहनगर। ग्राम पंचायत ईंटाली के राजस्व गांव चायला खेड़ा में शमशान की चार दीवारी का आज शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि भरत कुमार मेनारिया, वार्ड पंच भेरूलाल गाडरी, शांतिलाल जणवा, मनीराम जणवा, लक्ष्मीलाल जणवा सहित गांव के कई व्यक्ति उपस्थित थे। गांव में काफी दिनों से शमशान की चारदीवारी नहीं होने से यहां पर वृक्षारोपण का कार्य प्रभावित हो रहा था। गर्मी के दिनों में छाया के लिए लोगों को भटकना पड़ता है। चारदीवारी का निर्माण हो जाने के बाद पौधारोपण भी हो सकेगा तथा इससे शमशान का लुक भी बदल जाएगा।