फतहनगर। सनवाड़ स्थित चारभुजा मंदिर पर शनिवार को विधि विधान से विभिन्न धार्मिक क्रियाओं के साथ ध्वज परिवर्तन किया गया। ध्वज परिवर्तन का लाभ बाबुलाल-राजेन्द्र कुमार उनिया परिवार ने लिया।
पं.सुरेशचन्द्र त्रिपाठी के निर्देशन में आयोजित हवन के दौरान श्रद्धालु भक्तों ने बारी-बारी से आहुतियां दी। इसके बाद मंदिर के शिखर पर ध्वज परिवर्तन किया गया। महा आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर मण्डल अध्यक्ष कैलाशचन्द्र खण्डेलवाल,नेता प्रतिपक्ष मनोहरलाल त्रिपाठी,सत्यनारायण त्रिपाठी,राजेन्द्र कुमार उनिया,परसराम डिडवानिया,पार्षद गोपाल सोनी,बंशीलाल तेली,बंशीलाल टेलर,मुकेश सोनी,रामकरण सोनी,बालकिशन शर्मा,श्यामलाल पंचोली, पुजारी देवशंकर,बाबुलाल,बालुलाल,घीसुलाल,बलवन्त पारासर,मुकेश पारासर,हरिसिंह भाटी,सत्यनारायण पारासर आदि उपस्थित थे।
फतहनगर - सनवाड